यह कार्यक्रम कृषि आधारित आजीविका, महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण विकास को समर्पित रहा. सरिया प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों दीदीयों ने संदेश सुना. लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने किसानों और महिला उत्पादक समूहों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, आधुनिक कृषि तकनीकों, मूल्य संवर्धन, महिला एफपीओ की भूमिका और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कृषि के योगदान पर विस्तार से विचार साझा किया.
आजीविका और समृद्धि का सबसे मजबूत आधार कृषि है
लाइव प्रसारण के बाद फील्ड थीमैटिक कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि हमारी आजीविका और समृद्धि का सबसे मजबूत आधार कृषि है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे कृषि आधारित कार्यक्रमों, प्रशिक्षण, सब्सिडी और योजनाओं का लाभ उठाकर हम अपने परिवार, समाज और क्षेत्र को आत्मनिर्भरता की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. कहा कि महिला समूहों की ताकत संगठित प्रयासों में होती है. एफपीओ मॉडल भविष्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नयी दिशा देने वाला साबित होगा. कार्यक्रम में एफपीओ, सरिया क्षेत्र के सीइओ श्रीकांत प्रसाद वर्मा, सामुदायिक समन्वयक प्रदीप कुमार, बीआरपी खूबलाल वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

