झारखंडधाम मंदिर से सटे मुख्य सड़क पर आये दिन जाम लगती है. बुधवार को भी यही स्थिति रही, जिससे आमलोगों व श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई. यहां श्रावणी मेला चल रहा है. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा करने पहुंच रहे हैं. सोमवार और पूर्णिमा को बैरेकेडिंग कर वाहनों को रोका जाता है, लेकिन अन्य दिनों में इसकी व्यवस्था नहीं रहती है. यात्री वाहन बेरोकटोक मंदिर की ओर चले जाते हैं. इससे अक्सर बाबा मंदिर और पास की सड़क पर जाम लगती है. बुधवार को लगी जाम में लोग घंटों फंसे रहे. जाम का सबसे बड़ा कारण सड़क की दोनों छोर से सटकर ठेला, खोमचा, सब्जी, फल समेत अन्य सजने वालीं दुकानें हैं. मुखिया आशुतोष कुशवाहा, अजीत वर्मा, पंसस राजेश वर्मा, किशोरी वर्मा, सिकंदर वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, राजेंद्र वर्मा, महेश नारायण देव, रोहित सिन्हा आदि ने सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की मांग की है, ताकि जाम से निजात मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

