11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: पंसस की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

Giridih News: बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने कहा कि गरीब निर्धन परिवार को आवास योजना के लिए लाभुक चयन किया गया है. निर्धन परिवार से राशि वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर देवरी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची तैयार करने को लेकर हुए सर्वे के दौरान पंचायत सचिव के द्वारा गरीब परिवारों से राशि वसूली किए जाने के मामले में पंचायत समिति सदस्य व मुखिया आमने सामने हो गए. बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्ष शांत हुए. बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने कहा कि गरीब निर्धन परिवार को आवास योजना के लिए लाभुक चयन किया गया है. निर्धन परिवार से राशि वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हरियाडीह पंचायत के मुखिया बाबूमनी सिंह ने कहा कि जिन गांव में जल जीवन मिशन के तहत घरों तक नल से पहुंचाने की कार्य में भारी अनियमितता बरती है. जलमीनार बनने के बाद पानी सप्लाई शुरू नहीं हुआ है. उन गांव में भी कमेटी गठित करने के नाम पर मुखिया व अन्य सदस्यों से हस्ताक्षर कराया जा रहा है. बेड़ोडीह पंचायत के पंसस बलवीर कुमार, मारुडीह के रामदेव चौधरी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि बैठक में पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने से योजनाओं की समीक्षा नहीं हो पा रही है. जमखोखरो पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हिरोडीह थाना में आवेदन देने के बाद पुलिस पदाधिकारियों के आवेदन पर पहल करने में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. चिकनाडीह पंसस अख्तर अंसारी ने कहा कि म्यूटेशन, ऑनलाइन प्रवष्टि के कार्य के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी कार्य नहीं हो पा रहा है. म्यूटेशन के लिए कई लोग छह छह माह से चक्कर लगा रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनुपम देवी ने की. बैठक में अंचलाधिकारी श्यामलाल मुर्मू, उप प्रमुख वीणा कुमारी, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, एमओ ब्रह्मदेव पासवान, बीपीओ गणेश कुमार, राजकुमार हेंब्रम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, बीएचओ डॉ रंजीत सोरेन, कृषि पदाधिकारी संजय साहू, सहायक अभियंता सौगत मंडल, कनीय अभियंता कृष्ण मुरारी पप्पू, मुखिया विकास कुमार, विजय उरांव, पंसस अविनाश सिंह, रिंकू यादव, रामचंद्र साव, कृष्णा दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel