देवरी थाना क्षेत्र की ढेंगाडीह पंचायत के मंझलाडीह गांव निवासी प्रवासी मजदूर गोपाल कुमार राय (35) की सोमवार को नोएडा में मौत हो गयी. गोपाल की मौत की सूचना मिलने से उसके घर में मातम पसर गया है. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि गोपाल अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ नोएडा में रहकर वहां एक कपड़ा दुकान में काम करता था. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. नोएडा स्थित एक अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक युवक का शव गांव नहीं पहुंचा था. गोपाल की मौत से उसके गांव में मातम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है