7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-सड़क को कब्जा मुक्त कराने की मांग

सरिया अंचल अंतर्गत नगर केश्वारी में सर्वे सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे.

मामला सरिया अंचल अंतर्गत नगर केश्वारी का

सरिया अंचल कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

सरिया.

सरिया अंचल अंतर्गत नगर केश्वारी में सर्वे सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सीओ के नाम ग्रामीणों एक मांग पत्र सौंपा. वहीं, इसकी प्रतिलिपि एसडीओ बगोदर-सरिया तथा थाना प्रभारी सरिया को भी दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नगर केश्वारी मुख्य पथ से महुआटोला भाया सिमराटोला जाने के लिए सर्वे सड़क मौजूद है. इस पर गांव के मुन्ना मंडल, महेंद्र मंडल, तुलसी मंडल, नारायण मंडल आदि वर्षों से कब्जा कर रखे हैं. इसके पूर्व लोग रैयतों की खाली जमीन से आना-जाना करते थे. अब रैयत अपनी जमीन पर मकान व चहारदीवारी का निर्माण कर दिया है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगी.

बाधित हो गया पीसीसी का निर्माण

लोगों की सुविधा के लिए अमीन के माध्यम से सर्वे सड़क निकाली गयी. इस पर डीएमएफटी फंड से पीसीसी रोड भी बनाया जा रही है. लेकिन, उक्त लोगों ने लगभग 300 फीट जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इसके कारण पीसीसी निर्माण कार्य बाधित है. अतिक्रमणकारी पक्की चहारदीवारी का निर्माण करवा रहे हैं. इससे हमेशा के लिए सड़क अवरुद्ध हो जायेगी. लोगों ने अधिकारियों से चार जून तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. कहा कि ऐसा नहीं होने पर हजारों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इधर, नगर केश्वारी पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी ने सरिया सीओ को आवेदन देते हुए कहा है कि उक्त सड़क के अतिक्रमण करने वालों में एक की हिस्सेदार वे स्वयं हैं, जो धोखे से उनके पूर्वजों द्वारा जमीन पर जोत-आबाद कर रहे हैं. उन्होंने सीओ तथा ग्रामीण से निवेदन किया है कि उनके हिस्से में सड़क अतिक्रमण की जमीन पर निर्माण करें. उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.

एसडीओ व सीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासनएसडीओ बिपिन कुमार दुबे व सीओ संतोष कुमार ने सभी ग्रामीण को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे, जिससे कि लोगों को आने-जाने का स्थायी लाभ मिले. ग्रामीणों को नेतृत्व बबलू मंडल व मनीष मंडल कर रहे थे. मौके पर टेकलाल मंडल, जीरवा देवी, अर्जुन व्यास, कोली मंडल, संदीप मंडल, देवकी देवी, श्याम पांडेय, विजय मंडल, गोमती देवी, संजू देवी, डेगलाल मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें