13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News : बिजली तार से गंभीर रूप में झुलसे बच्चे की इलाज कराने की मांग

Giridih News : 30 जनवरी को खेलने के दौरान गिरा था 11 हजार वोल्ट का तार

Giridih News : 30 जनवरी को बेंगाबाद के बलगो गांव में खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे हसनैन अंसारी के पर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिर गया. इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके समुचित इलाज की मांग लेकर शुक्रवार को बलगो के ग्रामीण फाब्ला नेता राजेश यादव की अगुवाई में बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया. श्री यादव ने कहा कि हसनैन के परिजन काफी गरीब हैं. किसी तरह उन्होंने कर्ज लेकर अभी तक इलाज पर करीब पांच लाख खर्च किया है. अब इलाज कराने की क्षमता नहीं है. ऐसे में विभाग को चाहिए कि इलाज की व्यवस्था कराये और अभी तक हुए खर्च का भुगतान करे. कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी.

अधीक्षण अभियंता से हुई वार्ता :

डांडीडीह कार्यालय में मौजूद विद्युत अधीक्षण अभियंता से ग्रामीणों की वार्ता हुई. उन्होंने मांग पर विचार करने के लिए दो- तीन दिनों का समय लिया है. श्री यादव समेत अन्य ने कहा कि यदि इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आगे रणनीति बनायी जायेगी. मौके पर मनोज यादव, संजय यादव, असगर अंसारी, मो. जब्बार अंसारी, मुश्ताक अंसारी, मो. शाहिद अंसारी, कादिर अंसारी, मुमताज अंसारी, तैयब अंसारी, सलीम अंसारी, फिरोज अंसारी, शमद अंसारी, इसराफिल अंसारी, आरिफ अंसारी, अख्तर अंसारी, जाफर अंसारी, शम्सुद्दीन अंसारी, सद्दाम अंसारी, शहादत अंसारी, मुन्ना अंसारी, आसिया बेगम, हाफिजा परवीन, अजीमा खातून, गुलिया बीबी, मरियम बानो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel