Giridih News : भाजपा की सांगठनिक चुनाव के मद्देनजर नये सिरे से मंडल अध्यक्षों के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न हुए लगभग दो माह बीत चुके हैं. जिले के विभिन्न मंडलों में रायशुमारी कर मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नामों की सूची प्रदेश को भेजी जा चुकी है. इसके बाद भी अब तक मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं हो पायी है. इससे पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन पर असर पड़ रहा है. अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मद्देनजर कई कार्यक्रम तय किये गये हैं. इसके तहत जिला मुख्यालय में जिला भाजपा कमेटी की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, परंतु मंडल स्तर पर तय विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम कुछेक मंडलों को छोड़कर अधिकांश मंडलों में नहीं हुई.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक विकसित भारत संकल्प सभा के अंतर्गत प्रत्येक मंडल पर सभा आयोजित कर लोगों को विकसित भारत 2047 के मिशन के लिए संकल्प दिलवाना है. साथ ही देश में किये जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी देनी है. पार्टी ने इसके लिए 12 से 14 जून निर्धारित किया था. यह भी निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक मंडल में आयोजित होने वाले सभा में न्यूनतम 200 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम के लिए जिले से वक्ता तय करना है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अधिकांश मंडलों में निर्धारित तिथि में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन नहीं हो पाया है. वहीं 15 से 17 जून के बीच शहरों में मोहल्ला चौपाल एवं ग्राम पंचायत केंद्रों पर पंचायत चौपाल का आयोजन करना था. लेकिन इसमें भी सुस्ती बरतने की बात कही जा रही है.उहापोह में हैं कई मंडल अध्यक्ष :
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी होने के बाद नामों की घोषणा नहीं होने से कई मंडल अध्यक्ष उहापोह की स्थिति में हैं. चूंकि पद की चाहत में कई दावेदार भी सक्रिय हैं, लिहाजा अगला मंडल अध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि मंडल व पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम अधिकांश मंडलों में प्रभावित हो रहे हैं. एक मंडल अध्यक्ष ने कहा कि रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जल्द से जल्द नामों की घोषणा कर देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विस चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा है. वहीं कार्यक्रमों के आयोजन में व्यवस्था लगती है.जो कार्यक्रम नहीं हो पाया उसकी तिथि पुन: तय की जायेगी : महादेव
भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि अभी हमलोगों का फोकस 21 जून को योग दिवस पर मंडलों में आयोजित होने वाले शिविर पर है. इसके बाद 23 जून को सभी बूथों पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. 24 जून को भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम है. 25 जून को आपातकाल को याद करते हुए लोगों को इससे अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पौधरोपण का कार्यक्रम हो रहा है. चौपाल का भी आयोजन हो रहा है, उसका फोटो प्रदेश को भेजा जा रहा है. मंडल स्तर पर होने वाले विकसित भारत संकल्प सभा के सवाल पर श्री दुबे ने कहा कि जो कार्यक्रम नहीं हो पाया, उसकी तिथि पुन: तय की जायेगी. कहा कि पार्टी का कार्यक्रम सालों भर चलता है. मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है