साथ ही आगामी योजनाओं पर भी चर्चा हुई. इस दौरान डीडीसी ने सभी एजेंसियों को विकास योजनाओं में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. डीएमएफटी द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी. संबंधित विभाग के अधिकारियों काम को निर्धारित समय पर पूरा कराने की बात कही. गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता पर जोर देते हुए विकास कार्यों को जल्द पूरा करने और लंबित योजनाओं को जल्द निपटाने के निर्देश दिये, ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास हो सके.
पारदर्शिता के साथ करें काम
डीडीसी ने अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर समय पर पूरा करने की बात कही. कहा कि काम पारदर्शिता के साथ करें. तहा कि सीएसआर अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने, पोषण संबंधी योजनाओं को बढ़ावा देने तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. अधिक संख्या में पौधरोपण करने की भी बात कही. कंबल वितरण प्रक्रिया में आधार कार्ड अनिवार्य रखें और पूरी जानकारी उपलब्ध करायेंगे. उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

