8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :डीसी ने की समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक

Giridih News :समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. डीसी ने सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य जल्द पूरा कराने की बात कही.

डीसी ने की समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक डीसी ने कहा कि जिन प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य अधूरे हैं या किसी समस्या के कारण लंबित है, उसे यथाशीघ्र भवन निर्माण विभाग से आपसी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य में आ रही परेशानी का निराकरण करें. सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने और गुणवत्ता के साथ कार्य तय समय पर कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. डीसी ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित पोषाहार वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, विद्युत व शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धातृ महिलाओं व नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली. कहा कि किसी भी हाल में पोषाहार की आपूर्ति रुके नहीं और सभी लाभुकों को ससमय पोषाहार मिले. डीसी ने कहा कि सेविका/सहायिका से संबंध रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाये. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें. बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, सभी सीओ, सभी सीडीपीओ समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक, योजनाओं पर भी हुई चर्चा

समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में डीसी ने योजनाओं की उपलब्धि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिले के विकास से संबंधित सरकार की प्रायोजित योजनाओं, नाबार्ड, पीएलपी 2025-26, किसान क्रेडिट कार्ड, जमा साख, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमइजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आरसेटी के कार्य, स्टैंड अप इंडिया की उपलब्धि व एनपीए समेत अन्य मुद्दों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. इस दौरान डीसी ने चालू वित्तीय वर्ष में डेयरी, मत्स्य, बकरी, सूअर व पशुपालन पर जोर दिया. उन्होंने सभी बैंकर्स को जीएम जिला उद्योग केंद्र से समन्वय स्थापित कर पीएमजीइपी के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा वार्षिक ऋण योजना द्वितीय तिमाही की समीक्षा की गयी. सभी बैंकों शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की बात कही. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया.

जमा-साख अनुपात में सुधार लायें

इसके अलावा बैठक में एलडीएम को निर्देशित किया गया कि वे बैंकों की उप समिति की पूर्ण बैठक कर व योजना बनाकर जमा साख के अनुपात में सुधार लायें. स्वयं सहायता समूह योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा की गयी. एलडीएम को क्रेडिट लिंकेज के लिए प्रत्येक बैंक में सप्ताह में एक दिन निश्चित करें. उपरोक्त तिथियों को बैंकों में एसएचजी को क्रेडिट लिंकेज के लिए उपलब्ध करायेंगे. यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी आवेदन रिसीव करने से पहले आवेदन को अच्छी तरह से देख लें, ताकि उसमें कहीं त्रुटि की संभावना ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel