10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Giridih News : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर नगर भवन में शनिवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे.

झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर नगर भवन में शनिवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे. मौके पर कई स्कूली बच्चों ने झारखंडी गीत पर नृत्य किया. इस दौरान डीसी राम निवास यादव, एसपी डॉ बिमल कुमार, डीडीसी स्मृति कुमारी, एसी विजय सिंह बीरूवा, डीएफओ मनीष तिवारी, जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.

प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

राज्य के स्थापना दिवस पर झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, इतिहास, परंपरा, जनजातीय पहचान, राज्य निर्माण की यात्रा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पीएन कॉलेज डुमरी में 11 से 14 नवंबर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. शनिवार को स्थापना दिवस मनाते हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ मनोज मिश्र ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने राज्य की गौरवशाली परंपरा, संघर्ष एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को राज्य के विकास में सकारात्मक योगदान देने को प्रेरित किया. मौके पर उप प्राचार्य यशवंत सिन्हा, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ शशिभूषण, परीक्षा नियंत्रक गौतम कुमार, मो इसरायल, आइक्यूएसी के समन्वयक राजकुमार मेहता, उमा पांडेय, डॉ पिंटू कुमार पांडेय, योगेश प्रसाद, कुमारी संगीता, प्रियंका, दिव्या रानी, रजनी, डेगलाल महतो, रीतलाल प्रसाद, कुबेर प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel