प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के बालक वर्ग से सतीश वर्मा प्रथम व बालिका वर्ग से चांदनी फरहत प्रथम रहे. कथावाचन में भी प्लस टू उवि गांडेय की मुस्कान कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्लस टू उवि ताराटांड़ दीपक पंडित, और बालिका वर्ग में प्लस टू उवि गांडेय चांदनी फरहत विजयी रहे. पेंटिंग बालक वर्ग से उउवि फुलची के आशीष वर्मा, व बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय गांडेय की मुस्कान कुमारी, गायन प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्लस टू उवि अहिल्यापुर की प्रिया कुमारी, नृत्य में जवाहर नवोदय गांडेय की सोनम सोरेन, कनक साह और नीलम कुमारी विजयी रही. निर्णायक मंडली में प्लस टू उवि गांडेय के शिक्षक महेंद्र प्रसाद दांगी व सुमन पाठक तथा उउवि फुलची के शिक्षक संदीप वर्मा शामिल थे. पर्यवेक्षक संतोष कुमार थे. विद्यालय के प्राचार्य जेपी गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को जिलास्तर पर बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

