महाकुंभ स्नान को लेकर हजारीबाग रोड स्टेशन से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का दबाव बढ़ गयी है. प्रतिदिन काफी संख्या में लोग यहां से रवाना हो रहे हैं. रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. फिर भी भीड़ नियंत्रित करने में आरपीएफ व रेलवे कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों यात्रा सुगम बनाने के लिए स्टेशन प्रबंधक, टीसी व अन्य कर्मी तथा आरपीएफ के अधिकारी व जवान सक्रिय हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए काउंटर खोला गया है. यात्रियों की भीड़ के कारण कई एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है