भरकट्टा बस स्टैंड में आयोजित नुक्कड़ सभा में मृत आदिवासी किशोरी को श्रद्धांजलि दी गयी. यहां सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड सचिव शेखर सुमन ने कहा कि गत दिनों सरिया थानांतर्गत एक अदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई ॉऔर हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की. कहा कि भाजपा ‘बेटी बचाओ’ का नारा देती है और दूसरी तरफ बेटियां सुरक्षित नहीं है. इसका जवाब स्थानीय विधायक-सांसद को देना होगा. आंदोलन की अगुआई प्रखंड सचिव सह उप प्रमुख शेखर शरण दास ने की. मौके पर प्रमुख रामू बैठा, मुस्तकीम अंसारी, सहदेव यादव, कैलाश यादव, इजराइल अंसारी, मोइन अंसारी, काजीमुद्दीन अंसारी, मुजाहीद अंसारी, श्री राम यादव, कामेश्वर मंडल, अशोक मंडल, हरिहर गुप्ता आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

