25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव के साथ माले व झामस ने निकाला का लाठी मार्च

गोली से घायल मजदूर कुलदीप सिंह की मौत के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाकपा माले ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ लाठी मार्च निकाला.

जमुआरी के मजदूर को छह अप्रैल को मारी थी गोली, इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी थी मौत

अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में आक्रोश

बगोदर.

गोली से घायल मजदूर कुलदीप सिंह की मौत के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भाकपा माले ने बुधवार को पुलिस के खिलाफ लाठी मार्च निकाला. मालूम रहे कि छह अप्रैल को बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह-अडवारा रोड स्थित खेड़ो नदी पुल के पास अपराधियों की गोली से घायल हुए जमुआरी गांव के मजदूर कुलदीप सिंह का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी थी. शब बुधवार को जमुआरी गांव पहुंचा. शव के साथ भाकपा माले और झामस ने अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ लाठी मार्च निकाला. मार्च बगोदर बस पड़ाव से शुरू होकर बगोदर नीचे बाजार तक गया. मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता परमेश्वर महतो कर रहे थे. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी. मार्च समूचे बगोदर बाजार का भ्रमण कर पुन: बगोदर बस पड़ाव पहुंची. यहां नुक्कड़ सभा में हुई. परमेश्वर महतो ने कहा कि छह अप्रैल की घटना है. कुलदीप जान की परवाह किये अपराधियों से भिड़ गया था. अपराधी जब लूटपाट में सफल नहीं हुए तो जाते-जाते उसे गोली मार दी. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. घटना के डेढ़ माह बीत जाने के बाद बगोदर पुलिस इस गोली कांड में किसी की गिरफ्तार नहीं कर सकी है. यह पुलिस की विफलता है. कहा कि यदि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो माले पुलिस आंदोलन तेज करेगी.

उप प्रमुख हरेंद्र सिंह ने कहा कि आये दिन बगोदर में अपराध की घटना घटित हो रही है. इससे प्रतीत होता है कि लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं. इस पर पुलिस को लगाम लगाने की जरूरत है. मार्च में माले नेता पवन महतो, पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो, पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी, कुंजलाल महतो, ज्ञानचंद महतो, विभा पुष्पा दीप समेत काफी संख्या में जमुआरी गांव के महिला-पुरुष शामिल थे. इधर, शव बगोदर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें