11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट : बोड़ो, पचंबा, सिरसिया व अगैया के इलाके सील

शनिवार की देर रात आयी रिपोर्ट के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि बोड़ो, पचंबा, सिरसिया व पीरटांड़ प्रखंड के अगैया गांव के एक-एक मरीज हैं

गिरिडीह : शनिवार की देर रात आयी रिपोर्ट के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि बोड़ो, पचंबा, सिरसिया व पीरटांड़ प्रखंड के अगैया गांव के एक-एक मरीज हैं. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद सभी को एएनएम स्कूल बदडीहा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से बोडो, पचंबा व सिरसिया इलाके को सील कर नो इंट्री जोन घोषित किया गया है. वहीं अंगैया गांव को भी सील कर दिया गया है.

आठ जून को हुई थी 11 के संक्रमण की पुष्टि : जानकारी के अनुसार संक्रमितों में सदर प्रखंड के बोड़ो की एक महिला समेत सिरसिया का 25 वर्षीय युवक व पचंबा का 24 वर्षीय युवक तथा पीरटांड़ प्रखंड के लोगीटांड़ गांव का 29 वर्षीय युवक है. बीडीओ गौतम कुमार भगत व सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने इलाके को सील कर दिया है.

होम कोरंटिन में थे चारों संक्रमित – सिविल सर्जन : सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शनिवार की देर रात आयी रिपोर्ट में पाये गये सभी चार कोरोना पॉजिटिव होम क्वारंटाइन में रह रहे थे. रिपोर्ट के बाद सभी को बदडीहा स्थित एएनएम स्कूल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि कांट्रेक्ट में आने वाले लोगों की पहचान कर उनका स्वाब जांच के लिए धनबाद भेजा जायेगा.

दिल्ली से लौटा युवक कोरोना पाॅजिटिव : डुमरी. प्रखंड की नागबाद पंचायत के हरिजन टोला में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया. सूचना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों और मेडिकल की टीम गांव पहुंची और मरीज को एंबुलेंस से गिरिडीह आइसोलेशन सेंटर ले जाया गया. पॉजिटिव मिला व्यक्ति प्रवासी मजदूर हैं और उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है. वह पांच दिन पूर्व दिल्ली से लौटा था. इस दौरान मरीज के घर सहित इससे सटे अन्य घरों व उसके मुहल्ले को सैनिटाइज कर आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया. क्षेत्र में कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

मुहल्ले की सड़कों पर बैरिकेडिंग : सूचना पाकर बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, डुमरी पुलिस और प्रखंड कर्मी सहित मेडिकल टीम संबंधित गांव पहुंचे. इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर मुहल्ले को बाहर से जोड़ने वाली सड़कों को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया. गांव में ध्वनि विस्तारक यंत्र से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू और धारा 144 लगाने की घोषणा की गयी.

दिल्ली में करता था डिलीवरी ब्वॉय का काम : नागाबाद में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज 16 जून को दिल्ली से अपने गांव लौटा था. वह दिल्ली में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था.वह दिल्ली से ट्रेन से धनबाद आया था और वहां से ऑटो से नागाबाद आया था. इसके साथ इसी गांव का एक अन्य व्यक्ति भी जो दिल्ली से ही लौटा था साथ था.

घर पहुंचने के बाद दोनो बाइक से स्वाब जांच के लिए गिरिडीह के सदर अस्पताल में सैंपल देकर लौटे थे. इसके बाद दोनों नागाबाद के सामुदायिक भवन में गैर संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में थे.रविवार को ही वह सेंटर से घर आया था. उसके साथ आया एक अन्य युवक की रिर्पोट नेगेटिव आयी है. सहिया दीदी व एएनएम मरीज के गांव में मरीज के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर रही हैं.

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें