गिरिडीह. पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में हिंसक झड़प हो गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दीपक कुमार, रूपेश कुमार और संजय यादव शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल पक्ष के सदस्यों ने बताया कि विवाद एक जमीन को लेकर हुआ. आरोप लगाया कि उनके गोतिया घर के दरवाजे के सामने स्थित विवादित जमीन पर चहारदीवारी बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसको लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी. सूचना पर पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. इसके कुछ देर बाद जब घायल पक्ष शिकायत दर्ज कराने थाने जा रहा था, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ते में रोककर उनपर हमला कर दिया. मारपीट की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच फिर से झड़प हो गयी. स्थिति बिगड़ती देख परिजनों और ग्रामीणों ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

