समारोह की शुरुआत थाना परिसर में हुई, जहां थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बारी-बारी से सभी आमंत्रित लोगों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने सभी से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति, सौहार्द और अपराध नियंत्रण में जन सहयोग की भूमिका अहम होती है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पुलिस अकेले सब कुछ नहीं कर सकती, जब तक समाज का सकारात्मक सहयोग न मिले. इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाना उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र में चल रहे असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या विवाद की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. समारोह में मौजूद कई गणमान्य व्यक्तियों और शांति समिति सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किये और थाना प्रभारी को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता बनाये रखने और विवाद की स्थिति में संवाद के जरिये समाधान की दिशा में वे पुलिस के साथ खड़े रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

