गावां प्रखंड के अमतरो पंचायत के टोला में गुरुवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग की शादी प्रशासन ने समय रहते रुकवा दी. नाबालिग बच्ची के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और उसका पालन-पोषण उसके दादा-दादी करते हैं. दादी ने उसकी शादी कोडरमा जिले के मरकच्चो निवासी लगभग 25-30 वर्षीय युवक के साथ तय कर दी थी. गुरुवार बरात आने वाली थी और शिव मंदिर में विवाह की सारी तैयारी हो चुकी थी. घर में शादी का माहौल बना हुआ था. इसी दौरान परिवार के ही एक रिश्तेदार ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही बाल संरक्षण इकाई की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और विवाह रोक दी. प्रशासन ने दादी से बाल विवाह नहीं कराने का शपथ पत्र भरवाया गया है. भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पर्यवेक्षिका उमा ठाकुर ने कहा कि नाबालिग बच्चियों का विवाह नहीं करें. लड़की की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो, तभी शादी करें. मौके पर पुलिस और आभा फाउंडेशन के कार्यकर्ता छोटेलाल पांडेय, बीपीआरओ संजय कुमार, अनिल यादव, राजकुमार राम, एसआई देवेंद्र सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

