गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के दौरान गिरिडीह जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के कार्योें की प्रशंसा की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर गिरिडीह के डीसी को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी है और अन्य जिलों के उपायुक्त को भी इसका अनुसरण करने की अपील की है. दरअसल गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट किया था कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिले के तमाम प्रखंडों में गरीब, असहाय व बिरहोर परिवारों को राशन, डिटॉल साबुन, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन की अवधि में गरीब परिवारों को कम्युनिटी किचेन/मुख्यमंत्री दीदी किचेन व दाल-भात केंद्रों के जरीये दो वक्त गर्म भोजन कराया जा रहा है. इसके अलावा जिले के विभिन्न इलाकों में गरीब व असहाय परिवारों के बीच चूड़ा, गुड़, चना आदि खाद्य सामग्री बांटी जा रही है. इसी ट्वीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अन्य उपायुक्त भी भी जरूरत के अनुसार इसका अनुसरण करने को कहा.
सीएम ने की गिरिडीह उपायुक्त की सराहना
गिरिडीह : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के दौरान गिरिडीह जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के कार्योें की प्रशंसा की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर गिरिडीह के डीसी को बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी है और अन्य जिलों के उपायुक्त को भी इसका अनुसरण करने की अपील की है. दरअसल गिरिडीह उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement