पचंबा थानांतर्गत कोयरीटोला निवासी राजकुमार वर्मा के पुत्र नीतीश कुमार वर्मा को एक युवक ने चाकू से वार कर ज़ख्मी कर दिया. रविवार को घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि घायल युवक पचंबा चौक में चाट का ठेला लगाता है. कुछ दिनों से एक युवक उसके ठेले पर आकर चाट खाकर बाद में पैसे देने की बात कहकर चला जाता था. रविवार को भी वह आया और खाकर बिना पैसे दिये जाने लगा. भुक्तभोगी ने उससे पैसा मांगा, तो वह गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद उस युवक ने ठेले में रखा चाकू लेकर वार कर दिया. आसपास के लोग जब तक उसे पकड़ने आते, तब तक वह फरार हो गया. वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. घायल ने पचंबा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल चल रही है. जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

