स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी रामनिवास यादव ने की. कहा कि इस वर्ष भी मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान होगा. सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके साथ ही प्रमुख चिह्नत स्थलों पर भी निर्धारित समय में झंडोतोलन किया जायेगा. समारोह में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण व आपातकालीन सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. आमंत्रण पत्रों का समय पर वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को आमंत्रित करने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया. संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया.
परेड में इन विभाग व विद्यालय की टुकड़ियां लेंगी भाग
परेड महिला पुलिस, डीएपी जवान के दो टुकड़ी, होम गार्ड, एनसीसी (सीनियर), डीएवी सीसीएल व बीएनएस, कार्मेल स्कूल, सुभाष पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिरिडीह, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, की टुकड़ियां भाग लेगीं. बैठक में एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, गिरिडीह एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

