दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में सीबीएसई कलस्टर थ्री खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो 19 जुलाई तक चलेगा. इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर त्रिलोचन सिंह सलूजा, चेयरमैन बलजीत सिंह सलूजा, सीबीएसई पर्यवेक्षक राजेश प्रसाद सिन्हा व विद्यालय की प्राचार्या डॉ सोनी तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. सबों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात विद्यालय का मुख्य छात्र अंकित चौधरी ने बच्चों को नियमानुसार खेल का शपथ ग्रहण करवाया. इस समारोह का उद्घाटन उपरोक्त अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर सीबीएसई अंगा फहराकर एवं गुब्बारों का गुच्छा उड़ाकर किया. विद्यालय प्रिंसिपल डॉ सोनी तिवारी ने खेल में बिहार एवं झारखंड के विभिन्न विद्यालयों के माग लेने वाले लगभग 1200 प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ खेलकूद का भी आयोजन होता है. विद्यालय चेयरमेन बलजीत सिंह सलूजा ने प्रतिभागियों को संदेश दिया कि खेल में प्रतिभागी हार-जीत की चिंता न कर खेल भावना से खेले और खेल का आनंद ले. दिनांक 19 जुलाई को खेल का समापन किया जाएगा एवं मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा. विद्यालय उपप्राचार्य विकाश सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है