25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में FCI के गोदाम संचालक के ठिकानों पर CBI का छापा, जानें पूरा मामला

गिरिडीह में सीबीआई की टीम ने बुधवार को एफसीआई संचालक के ठिकानों पर छापा मारा है. सुबह 6.30 बजे जांच एजेंसी की कार्रवाई जारी है.

राकेश सिन्हा, गिरिडीह : गिरिडीह में सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. सीबीआई ने बुधवार को एफसीआई संचालक के ठिकानों पर छापा मारा है. दरअसल जांच एजेंसी को गरीबों को मिलने वाले अनाज में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है. सुबह 6:30 बजे से ही छापेमारी जारी है.

सीबीआई को क्या सूचना मिली थी

सीबीआई की टीम ने सुबह गिरिडीह में एफसीआई के संचालक रामजी पांडे के शास्त्री नगर स्थित आवास पर रेड मार दिया. केंद्रीय जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि जिले में गरीबों को मिलने वाले वाले अनाज में भारी अनियमितता हो रही है. इस काम को ट्रांसपोर्टों के मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है. मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गोदाम के साथ साथ अन्य कई जगहों पर छापा मार दिया. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जारी है.

कितने क्विंटल अनाज की हुई हेरा फेरी

जानकारी के मुताबिक सरिया एफसीआई के गोदाम से 2928 क्विंटल अनाज की हेरा फेरी हुई थी. इसकी लागत लगभग 92 लाख रुपये बतायी जा रही थी. इसमें 1401 क्विंटल चावल और 1527 क्विंटल गेहूं था. इस मामले की सबसे पहले विभागीय जांच हुई. इसके बाद उन्होंने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीबीआई की टीम ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. बुधवार सुबह अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर अधिकारी पहुंचे और कई जगहों पर छापा मारा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बता दें कि कोरोना काल में भी यहां पर अनाज घोटाला का मामला सामने आया था.

Also Read: Giridih Hartal: गिरिडीह में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से कामकाज रहा प्रभावित, लोगों की हुई परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें