जानकारी के अनुसार कार बंगाल से राजगीर जा रही थी. ट्रक भी उसी दिशा में जा रही थी. इसी दौरान तिसरी हटिया गेट के पास अचानक ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पीछे की ओर लुढ़कने लगा और उसी दिशा में चल रही बंगाल की कार से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे फंसी गयी. घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और ट्रक को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू किया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी. राहत की बात यह रही कि कार सवार लोगों को चोट नहीं हुई. लेकिन टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

