10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद से कानपुर जा रहे कोयला ट्रक में लगी आग, केबिन जलकर राख, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Burning Truck: झारखंड के धनबाद से यूपी के कानपुर जा रहे कोयला ट्रक में अचानक आग लग गयी. आग पर काबू पाते-पाते तक केबिन जलकर राख हो गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया. उसने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी. यह हादसा गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दमकल की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया.

Burning Truck: बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव-दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाइवे के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैडा संतुरपी के पास कोयला लेकर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गयी. अहसास होते ही ट्रक चालक ने सबसे पहले ट्रक को रोड किनारे खड़ा किया और फिर आग बुझाने का प्रयास करने लगा, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ट्रक की केबिन देखते ही देखते ही धूं-धूं कर जलने लगी. आगजनी की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. राजधनवार से एक घंटे के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. इसके बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका


ट्रक में आग कैसे लगी? इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. ड्राइवर भी कुछ बता नहीं पा रहा है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. ट्रक चालक धनबाद के तेतुलमारी का रहनेवाला रामबली चौहान है. उसने बताया कि धनबाद से 30 टन कोयला लेकर कानपुर जा रहा था. इसी बीच जीटी रोड संतुरपी के पास अचानक ट्रक के नीचे आग लग गयी. इसके बाद वाहन को रोकर खुद ट्रक से उतरकर अपनी जान बचायी. आग से वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है.

कुछ देर के लिए बाधित रहा यातायात


बगोदर थाना क्षेत्र की इस घटना के बाद जीटी रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. आग बुझाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ. पांच दिन पूर्व ही बगोदर थाना क्षेत्र के गोपालडीह जीटी रोड पर चावल लोड मालवाहक टेलर में आग लग गयी थी. हालांकि इन दोनों हादसों में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: झारखंड का संस्कृत स्कूल, जहां मिड-डे-मील के लिए नहीं खरीदी जातीं सब्जियां, टीचर ने ऐसे बदल दी तस्वीर

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel