हीरोडीह थाना क्षेत्र के कोदंबरी में संचालित आरएस ज्वेलर्स दुकान में शुक्रवार देर रात चोरों ने सेंधमार कर 60 हजार रुपये के बर्तन चुरा ली. इसे लेकर बासमनडीह निवासी दुकान के संचालक सुधीर कुमार स्वर्णकार(पिता रोहन स्वर्णकार) ने थाना में एक आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि कोदंबरी चौक पर उनकी ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकान है. हर दिन की भांति वह शुक्रवार की रात भी आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. शनिवार सुबह जब दुकान खोलने के लिए आये तो देखा कि गली का दरवाजा खुला है और दुकान में सेंधमारी की गयी है. चोरों ने दुकान से 40 किलोग्राम कांसा के पुराने बर्तन की चोरी कर ली है, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये थी. उन्होंने कहा कि छह माह पूर्व भी उनकी दुकान में लाखों रुपये की ज्वेलरी की चोरी हो गयी थी. इस मामले का उद्भेदन हीरोडीह पुलिस आज तक नहीं कर पायी, कि एक बार फिर से दुकान में चोरी हो गयी. इधर, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि दुकान में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया गया है. इसमें चोरी नहीं हुई है. चौक पर चौकीदार की ड्यूटी लगायी गयी है. आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

