मृतक के पिता मकबूल के मुताबिक जहां उसके पुत्र का शव मिला, वहां की एक युवती से उसका प्रेम संबंध था. युवती व सोहेल के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग को लेकर कई बार पंचायती हुई भी हुई थी. मंगलवार को सोहेल बोलेरो वाहन से कांवरिया यात्रियों को लेकर सुल्तानगंज गया था. देर शाम को घर लौटा था, रात आठ बजे उसके मोबाइल में फोन आया. इसके बाद वह घर से निकल गया. बुधवार की सुबह में सूचना मिली कि सोहेल की हत्या कर शव को खिड़की में टांग दिया गया है. इधर घटना की सूचना पर जमुआ के इंस्पेक्टर प्रदीप दास, जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव, रिशु सिन्हा, एएसआई बुद्धदेव उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उठाने में जुट गये, लेकिन मौके पर ग्रामीणों व परिजनों से हत्या में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर शव को उठाने से रोक दिया. इसके बाद खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे, एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया. इसके बाद देवरी पुलिस की टीम के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बता दें कि शाहिल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर वाहन चलाने का काम करता था. दो दिन पूर्व ही वह कोलकाता से अपने गांव आया था. गांव आने के बाद बोलेरो चलाने के कार्य में लगा हुआ था. उसकी पत्नी भी घर पर नहीं है. वह दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गयी है.
पढ़ेंजमीन से महज चार फीट ऊंचाई पर बनी खिड़की में लटक रहा था शव, जमीन से सटकर मुड़ा हुआ था पैर
पुलिस की टीम युवक शाहिल की मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है. युवक का शव फंदे में झूलता हुआ पाया गया था, लेकिन जमीन से महज चार फीट ऊंची खिड़की पर शव के लटके रहने, मृतक का पैर जमीन से सटकर मुड़े रहने, उसके गले में स्मार्ट फोन में कनेक्ट किया जानेवाला हेडफोन व हाथ में मोबाइल फोन था. जिस फंदे से युवक का शव लटका हुआ था, वो कपड़ा युवक का टीशर्ट था. आशंका है कि हत्या करने के बाद युवक की टीशर्ट को उतारकर उसे फंदा बनाकर शव को खिड़की में लटका दिया गया.
कथित प्रेमिका से पुलिस ने की पूछताछ, जांच में भी सामने आयी प्रेम प्रसंग की बात
इधर इस मामले में पुलिस के द्वारा युवक की कथित प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में युवती व युवक के बीच प्रेम संबंध रहने की बात सामने आयी है. हालांकि घटना में युवती की संलिप्तता है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा. इधर घटना की सूचना पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, मुखिया अयोध्या हाजरा, अजीम अंसारी, भाजपा की मीरा तिवारी, सुरेश हाजरा, झामुमो नेता मोजाहिद अंसारी, अहमद अंसारी, कांग्रेसी नेता मंजूर अंसारी घटना स्थल पर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, साथ ही घटना की उद्भेदन कर हत्याकांड में संलिप्त लोगों को बेनकाब करते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की.प्रथमदृष्टया हत्या का मामला लग रहा है, एसइटी गठित की गयी है : एसडीपीओ
एसडीपीओ ने कहा कि शव को देखने के बाद प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि युवक की हत्या की गयी है, और फिर आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है. कहा कि मामले की जांच गहरायी से की जा रही है. मृतक का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात सामने आ रही है, जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है, टीम में जमुआ के थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, घोड़थंभा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, राजधनवार के थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, देवरी के सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार यादव व रिशु सिन्हा को शामिल किया गया है. तकनीकी टीम का भी सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही इसका उदभेदन होगा. जो भी दोषी हैं उनकी गिरफ्तारी होगी.
पिता की शिकायत पर चार नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर
मृतक के पिता मकबूल अंसारी ने मामले को लेकर देवरी थाना में आवेदन दिया है. इसमें पूरनाबथान निवासी अशोक तुरी व चेतन तुरी सहित चार नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या कर शव को खिड़की में फंदा बनाकर टांग देने का आरोप लगाया है. मकबूल अंसारी की शिकायत पर देवरी थाना में कांड संख्या 70/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवेदन में मकबूल अंसारी ने बताया बुधवार सुबह सूचना मिली कि अशोक तुरी के घर में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है. जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि मेरे बेटे की बॉडी चेतन तुरी के घर की खिड़की में लटकी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

