घटना के बाद मायके पक्ष ने इसे दहेज हत्या बताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाये हैं. जानकारी के अनुसार रानी कुमारी की शादी एक साल पहले मिर्जागंज निवासी अमरेंद्र साहू से हुई थी. शादी के बाद अमरेंद्र उसे (रानी को) कोलकाता ले गया.दोनों वीआइपी नगर थाना क्षेत्र मेंपरिवार के साथ रह रहे थे. सोमवार की रात रानी का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची कोलकाता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
शादी के कुछ महीनों किया जा रहा था मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित
पोस्टमार्टम के बाद ससुराल पक्ष शव लेकर बरतर कालीमंडा स्थित मायके पहुंचे, जहां माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही ससुराल वाले नकद और गहनों की मांग करने लगे थे. मांग पूरी नहीं होने पर रानी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. अंततः उसकी जान ले ली. आक्रोशित मायकेवालों ने रानी के पति अमरेंद्र साहू की मौके पर पिटाई कर दी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. बाद में ग्रामीणों ने स्थिति को संभाला. इधर, रानी की मौत के मामले में मायके पक्ष ने कोलकाता के वीआइपी नगर थाने में पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

