भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने रविवार को ‘बजट की बात यूथ के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया. भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार व नगर अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने युवाओं से संवाद किया. संजीव कुमार ने कहा कि आज का यह विशेष अवसर सिर्फ बजट पर चर्चा करने का नहीं है, बल्कि हमारे भविष्य के निर्माण की बात करने का है. क्योंकि बजट सिर्फ आंकड़ों का खेल नहीं है, यह हमारी आशाओं, अवसरों और सपनों का दस्तावेज है. आज का यह मंच सिर्फ संवाद का नहीं, बल्कि बदलाव के बीज बोने का अवसर है. हम सब जानते हैं कि बजट किसी देश की आर्थिक नीतियों का खाका होता है, लेकिन असली मायने में यह हमारी आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है. बजट युवाओं के लिए यह तय करता है कि हमारे कल के अवसर कैसे होंगे. चाहे वो शिक्षा हो, रोजगार हो या स्टार्टअप. कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है