कोडरमा की भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भाजपा संविधान गौरव दिवस के रूप में मनायेगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. उक्त बातें उन्होंने बुधवार को गिरिडीह परिसदनमें पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय भारत की आत्मा है. कहा कि जिस प्रकार बिना रीढ़ के कोई व्यक्ति नहीं रह सकता है, उसी प्रकार आदिवासी समुदाय के बिना हम भारत की पहचान नहीं बता सकते हैं. कहा कि इस साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. यह गौरवशाली क्षण है. कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य दिया. विधायक ने आदिवासी महापुरुषों के राष्ट्र में योगदान को विस्तार बताया. कहा कि ब्रिटिश शासन की नींव हिलाने में आदिवासियों ने अहम भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस के माध्यम से आदिवासी नायकों को पहचान दिलाने के साथ उनकी गाथा युवा पीढ़ी के सामने ला रहे हैं. एनडीए सरकार ने ही आदिवासियों के उत्थान के लिए अलग से जनजातीय मंत्रालय बनाया. एनडीए की सोच वोट की राजनीति नहीं, बल्कि सभी वर्गों का उत्थान और विकास है. उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है. प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, विनय कुमार सिंह, दिनेश यादव, प्रकाश सेठ, डॉ शैलेंद्र चौधरी, कामेश्वर पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

