10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बिरनी के सीआइएसएफ जवान संजय मुर्मू किश्तवाड़ में शहीद

Giridih News :जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पाडर इलाके के चशोटी गांव में बीते गुरुवार को बादल फटने की घटना में बिरनी प्रखंड के धर्मपुर गांव के निवासी सीआइएसएफ जवान संजय मुर्मू (36) समेत चार जवान शहीद हो गये. हादसा उस समय हुआ, जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए पहुंचे थे. बादल वहां फटा, जहां यात्रा का पहला पड़ाव था. मंदिर के बाहर लंगर के लिए लगाये गये कई टेंट बाढ़ के पानी में बह गये.

चिशोटी गांव स्थित मचैल माता मंदिर के पास तैनात थे धर्मपुर गांव के निवासी संजय

बादल फटने के बाद आयी बाढ़ में दर्जनों लोग हुए हैं हताहत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पाडर इलाके के चशोटी गांव में बीते गुरुवार को बादल फटने की घटना में बिरनी प्रखंड के धर्मपुर गांव के निवासी सीआइएसएफ जवान संजय मुर्मू (36) समेत चार जवान शहीद हो गये. हादसा उस समय हुआ, जब हजारों श्रद्धालु मचैल माता यात्रा के लिए पहुंचे थे. बादल वहां फटा, जहां यात्रा का पहला पड़ाव था. मंदिर के बाहर लंगर के लिए लगाये गये कई टेंट बाढ़ के पानी में बह गये. जानकारी के अनुसार, संजय मुर्मू एक जुलाई 2020 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में चयनित हुए थे. उन्हें ओडिशा से पिछले महीने किश्तवाड़ की 535 कंपनी मचैल माता मंदिर चिशोटी गांव में तैनात किया गया था. मचैल माता मंदिर समुद्र तल से लगभग 9,500 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढकी पर्वत शृंखलाओं के बीच बसा है. यहां माता चंडी (दुर्गा) की पूजा होती है. भक्त मानते हैं कि मां चंडी यहां शक्तिस्वरूपा पिंडी रूप में विराजमान हैं. संजय मुर्मू की शहादत की आधिकारिक पुष्टि 16 अगस्त को की गयी. शहीद होने की खबर मिलते ही धर्मपुर में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके पिता केशर मुर्मू, मां सोनिया देवी और पत्नी चंपा हांसदा का रो-रोकर बुरा हाल है.

पार्थिव शरीर के धर्मपुर लाने का हो रहा इंतजार

शहीद संजय मुर्मू के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है, जो उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रही है. शहीद जवान के चचेरे भाई सुंदर मुर्मू ने बताया कि वर्ष 2023 में संजय की शादी चंपा हांसदा से हुई थी. वह दो भाइयों में छोटे थे. सुंदर मुर्मू के अनुसार, संजय बेहद शांत स्वभाव के थे और आखिरी बार 13 अगस्त को उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार से फोन पर बात की थी. भरकट्टा पुलिस ने 16 अगस्त की रात परिवार को घटना की सूचना दी. भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह रविवार सुबह शहीद के घर पहुंचे और परिवारवालों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि शहीद संजय मुर्मू का पार्थिव शरीर सेवा विमान से रांची लाया जायेगा, जहां से पैतृक गांव ले जाया जायेगा.

पीड़ित परिवार से मिले विधायक नागेंद्र महतो

घटना की सूचना पर रविवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो शहीद जवान के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. कहा कि यह केवल धर्मपुर ही नहीं, पूरे जिले की क्षति है. संजय मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्यौछावर किये हैं. उनकी शहादत हम सबके लिए गौरव का विषय है और दुखद क्षण भी. ग्रामीणों का कहना है कि धर्मपुर ने अपने वीर सपूत को खो दिया, लेकिन उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को हमेशा देशसेवा की प्रेरणा देता रहेगा. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, रामलखन वर्मा, प्रेमचंद कुशवाहा, मनोज चंद्रवंशी, बीरेंद्र यादव, रामलखन यादव, गणेश वर्मा, आजाद तुरी, राजू मंडल, रामू यादव, मनोज मरांडी, सुरेश वर्मा, सोमर मरांडी, रामू मंडल, बबलू राम, किशुन वर्मा, लखन मुर्मू, सुनील मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel