महाशिवरात्रि पर बुधवार को जगह-जगह भगवान भोलेनाथ की बारात निकली. देवी-देवता, भूत-पिशाच भगवान भोलेनाथ के बराती बने. इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ लोग भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आये. पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन शिव मंदिर में एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन, थाना प्रभारी श्याम महतो समेत अन्य पदाधिकारियों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा. शाम में यहां भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गयी. इसमें एसपी, एसडीपीओ के अलावा तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बरात में ढोल नगाड़े, बाजे-गाजे, भूत-प्रेत और अघोरी बाबा, शिव-पार्वती विवाह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगायी. बरात में पुलिस के जवानों ने आतिशबाजी भी की. इधर, पुरातन शिवालय, सिरसिया के कालिका गूंज कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, कोपा शिव मंदिर, बनियाडीह शिव मंदिर, पपरवाटांड़ शिव मंदिर समेत अन्य जगहों पर शिव बरात निकाली गयी.
आलू जलेबी की खरीदारी को ले दुकानों में लगी रही भीड़
महाशिवरात्रि को लेकर बाजार में भी काफी चहल पहल दिखी. शहर के मुख्य बाजार टावर चौक, कालीबाड़ी, बड़ा चौक, मकतपुर, बरगंडा चौक, पटेल नगर, सिरसिया सहित अन्य स्थानों पर आलू से तैयार जलेबी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुटी. उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं ने आलू की जलेबी का सेवन किया. दुकानदारों ने बताया कि हर साल शिवरात्रि के दिन में आलू जलेबी की काफी बिक्री होती है. ग्राहकों ने कहा कि फलाहार के लिए वह आलू की जलेबी खरीदते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

