बेंगाबाद के नईटांड़ गांव निवासी जयदेव प्रसाद वर्मा (52) का निधन शनिवार की दोपहर में हैदराबाद में हो गया. जयदेव कंटेनर चालक था और लंबे समय से हैदराबाद में रह रहा था. परिजनों के अनुसार वह कंटेनर में सामान लेकर कोलकाता गया था. वहां से हैदराबाद लौटने के क्रम में सहार शहर के पास एनएच के पास कंटेनर पलट गया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है. सूचना के बाद परिजन हैदराबाद के लिए निकल गये. इधर, हैदराबाद में कार्यरत इलाके के अन्य प्रवासी मजदूर भी स्थानीय अस्पताल पहुंच गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

