एसडीएम ने 31 दिसंबर व नववर्ष के दौरान विशेष सतर्कता बरतनेस शांति भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई करने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, गश्ती तेज करने तथा सभी पिकनिक स्पॉट पर निगरानी रखने के निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि वर्ष के अंतिम दिन और नववर्ष पर लोगों की खुशियों व उत्साह में कोई व्यवधान ना हो, इस पर चर्चा की गयी. नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर भीड़ को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रहेगी.
पुलिस है पूरी तरह तैयार
वहीं एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कहा कि नववर्ष को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है. सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा बाइक स्टंट करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष ठाकुर, बीडीओ, सीओ सहति पीरटांड़, डुमरी, निमियाघाट, मधुबन, खुखरा के थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

