6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा को ले प्रशिक्षण व कार्यशाला

Giridih News :नगर भवन में सोमवार को समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के उन्मूलन, बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम तथा महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव ने किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजागरूकता बढ़ाना, बाल विवाह उन्मूलन हेतु कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना तथा विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है. डीसी ने कहा कि परंपरा तब तक सम्मान योग्य है, जब तक वह मानव गरिमा की रक्षा करे. बाल विवाह के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आज देश में बाल विवाह रोकने के लिए कानून का शक्ति से पालन किया जा रहा है. कानून ने निर्धारित किया है कि बाल विवाह के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष से कम होती है तो उसे बाल विवाह माना जाता है. बाल विवाह रोकने के लिए पंचायत से लेकर जिला तक कई सारे बाल विवाह निषेध पदाधिकारी की घोषणा की गयी है.

बाल विवाह के विरुद्ध आवाज बुलंद करने की जरूरत

डीसी ने कहा कि बाल विवाह के विरुद्ध आवाज बुलंद करने और आगे आने की जरूरत है. यदि कोई भी व्यक्ति मुझे बाल विवाह की सूचना देता है तो मैं स्वयं जाकर उस बाल विवाह को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हूं. कहा कि हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं. सरकार द्वारा महिलाओं को दिए जाने वाले अधिकार और कई सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर आज हमारे राज्य की महिलाएं सशक्त हुईं हैं. बच्चियां भी शिक्षा जगत में अपना परचम लहरा रही है. आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं आगे आकर काम कर रहीं हैं.

रोकने की करें पहल

एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने कहा कि बाल विवाह से संबंधित कार्यशाला का आयोजन तो होता रहता है. हम लोग आंकड़ों पर बात करते रहते हैं, पर वास्तव में अब उसपर अमल करने की जरूरत है. हम में से ऐसे कितने लोग हैं जो अपने आस-पास हो रहे बाल विवाह के विरोध में अपनी आवाज उठाते हैं या उसे रोकने की पहल करते हैं. जिस दिन हमारे अंदर ऐसी भावना आयेगी और हम बाल विवाह के विरुद्ध आवाज उठाने, उसे रोकने के लिए पहल करना शुरू करेंगे. स्वतः ही बाल विवाह में कमी आएगी. इसके अलावा डायन प्रथा, बाल विवाह, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामूहिक अंतिम संस्कार योजना, मानव तस्करी, मिशन शक्ति आदि योजनाओं से संबंधित फिल्म दिखाया गया. कार्यशाला में एसपी डॉ विमल कुमार, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel