आत्मनिर्भर निधि योजनाप्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभुक व उनके परिवार को आठ केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिलेगा. यह जानकारी उप नगर आयुक्त सह प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने अपनी अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित नगर निगम में सिटी लेवल नोडल ऑफिसर की बैठक में दी.
कोरोना काल में शुरू हुई थी योजना
बताया गया कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत की थी. लॉकडाउन के बाद शहरी क्षेत्र के फुटपाथ विक्रेताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य तथा आर्थिक परेशानी झेल रहे फुटपाथ विक्रेताओं को उनके व्यवसाय में सहायता करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गयी थी. पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं को 10 हजार रु प्रथम किस्त के रूप में और 10 हजार रु ऋण चुकाने के बाद 20 हजार द्वितीय किस्त के रूप में एवं 20 हजार रु चुकाने के बाद 50 हजार रु तृतीय किस्त के रूप में बैंक देते हैं. साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के तहत “स्वनिधि से समृद्धि ” अंतर्गत योजना के ऋण प्राप्त पथ विक्रेताओं और उनके परिवार को आठ केंद्रीय योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.
इन आठ योजनाओं का लाभ
लाभुकों को जिन आठ योजनाओं का लाभ मिलेगा, उनमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना, बिल्डिंगग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स (बीसीओडब्ल्यू), एक देश एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना व जननी सुरक्षा योजना शामिल है.
योजनाओं के लाभुक जोड़े जायेंगे पोर्टल से
लाभान्वित पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को निकाय आठ केंद्रीय योजनाओं का लाभ देने के लिए सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग ” की जा रही है. सीएस, जिला अग्रणी प्रबंधक, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, गिरिडीह इसके सदस्य हैं. सीएलएनओ सदस्यों के साथ बैठक कर नगर मिशन प्रबंधक सुमित कुमार घोष ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ‘स्वनिधि से समृद्धि’ अंतर्गत सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग की जानकारी दी एवं आठ केंद्रीय योजनाओं से लाभुकों को पीएम स्वनिधि पोर्टल पर जोड़ने का तरीका बताया.
गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में लगेगा कैंप
सभी संबंधित कार्यालय को लंबित आवेदनों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है एवं निरंतर वेंडिंग जोन में शिविर लगाकर फुटपाथी दुकानदारों की प्रोफाइलिंग का निर्णय लिया गया. शिविर में सीएलएनओएस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. लाभुकों को पहचान पत्र और आधार कार्ड, बैंक में सेविंग खाता, आय का स्त्रोत, पैन कार्ड व आवेदक को पूरी जानकारी देनी होगी. केंद्र सरकार की आठ योजनाओं से लाभान्वित हेतु अब तक 1094 फुटपाथी दुकानदारों की प्रोफाइलिंग नगर निगम के माध्यम से की जा चुकी है. उप नगर आयुक्त सह प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग का कैंप लगाकर फुटपाथी दुकानदारों की प्रोफाइलिंग तेज करने का निर्देश दिया है. मौके पर तारकनाथ पांडेय, गुप्ता रविदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है