19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih news: आयुष का राष्ट्रीय स्तर के चयन प्रक्रिया में मिली सफलता

Giridih news: उनका चयन आरके स्टेडियम रांची में आयोजित ट्रायल्स के बाद किया गया. राज्य स्तर पर सफलता के बाद आयुष ने भारतीय टीम चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया जो 25 अगस्त 2025 को पुणे (बालेवाड़ी) में हुआ था. उसने यहां भी जगह बनाते हुए भारतीय कोचिंग कैंप के लिए मेरिट पर चयन प्राप्त किया.

झारखंड स्कूल वॉलीबॉल टीम के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी आयुष कुमार सिंह का चयन झारखंड राज्य स्कूल वॉलीबॉल टीम अंडर-15 में हुआ है. आयुष फिलहाल खेलो इंडिया से मान्यता प्राप्त मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी गिरिडीह में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. उनका चयन आरके स्टेडियम रांची में आयोजित ट्रायल्स के बाद किया गया. राज्य स्तर पर सफलता के बाद आयुष ने भारतीय टीम चयन ट्रायल्स में हिस्सा लिया जो 25 अगस्त 2025 को पुणे (बालेवाड़ी) में हुआ था. उसने यहां भी जगह बनाते हुए भारतीय कोचिंग कैंप के लिए मेरिट पर चयन प्राप्त किया. इस ट्रायल के आधार पर ही उस टीम का चयन हुआ जो भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर करेगी. भारतीय टीम प्रशिक्षण शिविर नवंबर 2025 से रांची में शुरू होगा. प्रशिक्षण के बाद टीम शांगलुओ चीन में चार से 13 दिसंबर तक होगा. उसकी इस उपल्बधि पर मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि मोंगिया वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र को बनाने का हमारा उद्देश्य और लक्ष्य सफलता की ओर अग्रसर हो चुका है. आयुष कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के चयन प्रक्रिया में सफलता हासिल की है. कहा कि आयुष कुमार अपने प्रशिक्षण के बल पर हमारे देश के साथ-साथ मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी का भी नाम रोशन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel