गांडेय प्रखंड के सभाकक्ष में मंगलवार को आदि कर्मयोगी विषयक कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मो हुसैन एवं पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद ने अभियान से लोगों को अवगत कराया. कहा कि आदि कर्मयोगी के तहत प्रखंड के 29 आदिवासी बहुल गांवों के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रम व जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. अभियान के निमित्त कर्मयोगियों को प्रशिक्षित करने के बाद तहत ग्रामीणों को जागरूक करते हुए विभागों की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा.
इनकी थी उपस्थिति
मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी बैजनाथ महतो, कनीय अभियंता नरोत्तम सिंह मुंडा, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम मोहन प्रसाद, प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार महतो, सीआई केतकी चक्रवर्ती, वन विभाग के राजदेव मरांडी, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के शिव पांडेय, प्रीति लता हेंब्रम, मदन मुर्मू, सुरेश मुर्मू, भुनेश्वर कुमार, नेहा रजवार, फूल कुमारी, सारिका अम्बष्ट, अंशु कुमारी सिन्हा, मो आलमगीर, नुनूलाल रविदास, जितेंद्र प्रसाद सिंह, जय नारायण सिंह, महिला पर्यवेक्षिका कविता कुमारी, रेणुका लता आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

