बेंगाबाद. बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क पर पारडीह गांव के पास शुक्रवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे बाइक चालक का पैर टूट गया. मृतक की पहचान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दुमका के सहायक प्रबंधक राम प्रसाद (56 वर्ष) के रूप में हुई. घायल युवक किस्टू वर्मा बदवारा पंचायत के हथबोर गांव का रहने वाला है. पुलिस की मदद से दोनों को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने सहायक प्रबंधक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलने पर सहायक प्रबंधक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे रामप्रसाद रामप्रसाद बिहार के चंद्रमनडीह थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव के रहने वाले थे. वह बेंगाबाद के चपुआडीह ब्रांच में अपनी सेवा दे चुके थे. उनका तबादला चपुआडीह से दुमका हो गया था. जमशेदपुर में भी उनका मकान है. वह शुक्रवार की सुबह बिराजपुर से बाइक से गिरिडीह जा रहे थे. रात में उनके साले की बेटी की शादी होने वाली थी. उनके परिजन पहले ही गिरिडीह पहुंच चुके थे. जैसे ही वह पारडीह के पास पहुंचे सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. शादी की खुशी मातम में बदल गयी. मृतक की पत्नी मीना देवी अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मारकर रोने लगी, जिससे माहौल गमगीन हो गया. वह अपने पीछे दो संतान छोड़ गये हैं. घायल युवक की भी एक दिन बाद है शादी इधर, घायल किस्टू वर्मा की एक दिन बाद शादी होने वाली है. वह बाइक से छोटकी खरगडीहा बाजार गया था. खरीदारी के बाद वह वापस अपने गांव हथबोर जा रहा था. इस दौरान हुई दुर्घटना में उसका एक पैर टूट गया. फिलहाल उसका इलाज गिरिडीह में चल रहा है. घटना के बाद शादी की तैयारी रुक गयी है. बैंककर्मी पहुंचे अस्पताल इधर, सहायक प्रबंधक की सड़क हादसे में मौत की खबर सुनकर यूनियन बैंक के कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. अपने बीच के कर्मी की सड़क हादसे में मौत को दुखद बताते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाने में जुट गये. पोस्टमार्टम तक कर्मी अस्पताल में डटे रहे.
BREAKING NEWS
दो बाइक की टक्कर में सहायक प्रबंधक की मौत
दो बाइक की टक्कर में सहायक प्रबंधक की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement