अबुआ आवास योजना की स्वीकृति एवं राशि भुगतान में मनमानी के खिलाफ मुखिया संघ उद्वेलित है.मामले को ले मुखिया संघ ने अबुआ आवास योजना के प्रखंड समन्वयक के विरुद्ध बीडीओ को आवेदन देकर जांच व कार्रवाई की मांग की. बीडीओ को दिए आवेदन में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दशरथ किस्कु ने कहा कि अबुआ आवास के प्रखंड समन्वयक मनमाने तरीके से अबुआ आवास का भुगतान कर रहे हैं. कहा कि पंचायत के मुखिया द्वारा अबुआ आवास का अभिलेख जमा करने के बाद प्रखंड समन्वयक द्वारा आनलाइन एंट्री व रजिस्ट्रेशन भी किया.लेकिन जब भुगतान की बारी आयी तो तकनीकी त्रुटि बता कर (जॉब कार्ड में पेंच) भुगतान रोक दिया गया. कहा कि प्रखंड के कुछ मुखिया एवं पंचायत आदिवासी बाहुल्य गांव से आते है जो राशि का लेन देन में असमर्थ हैं जिस कारण उन पंचायत को दरकिनार कर दिया है. कहा कि अबुआ आवास में सबसे कम भुगतान आदिवासी गांव में हुआ है. कहा है कि अबुआ आवास के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार व सन्नी कुमार द्वारा मनमाने तरीके से अबुआ आवास योजना में भुगतान कर रहे हैं. मुखिया संघ ने अबुआ आवास के प्रखंड समन्वयक के कार्यों की जांच एवं कारवाई करने की मांग की है. आवेदन में मुखिया संघ के अध्यक्ष दशरथ किस्कू, अमृतलाल पाठक,जुंगी देवी,सहीना खातुन,मो. कादिर, शहनाज़ खातुन, जुलेखा बीबी,केसर मुर्मू,संगीता सोरेन, अनीता मरांडी,हलधर राय समेत कई मुखिया के हस्ताक्षर शामिल हैं.
प्रखंड समन्वयक को मांगा गया है स्पष्टीकरण : बीडीओ
बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि मामले को ले प्रखंड समन्वयक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. कहा कि संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ वरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है