जिला मंत्री मेघलाल मंडल ने सदस्यों के बीच हड़ताल समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक का मुख्य मुद्दा तीन सूत्री मांग को लेकर चल रही हड़ताल की समीक्षा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने हड़ताल को सफल करने का संकल्प को दोहराया. मुख्य अतिथि सह संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि राज्यभर में तीन सूत्री मांगों के संबंध में 26 नवंबर, 2024 लिखित समझौता हुआ था. इसमें प्रथम चरण में छह हजार मासिक मानदेय भुगतान पश्चात न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित करने, प्रदेश स्तरीय वरीयता सूची प्रकाशित करने, रिक्त नियमित पदों पर वरीयता के आधार पर नियमन, कार्य के दौरान मृत्यु होने पर योग आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति व स्वास्थ्य बीमा की गारंटी समेत अन्य मांग की पूर्ति पर सहमति बनी थी.
एक माह से कर्मचारी हड़ताल पर
श्री सिंह ने कहा कि इन मांगों को लेकर एआई कर्मचारी लगभग एक महीन से अधिक दिनों से हड़ताल पर है, पर अब तक विभाग ने कोई पहल नहीं की. ना ही सरकार के संबंधित मंत्री संज्ञान में ले रही है. ऐसे में एआई कर्मचारी में आक्रोश है. बैठक में महेंद्र वर्मा, गोपाल वर्मा, अजय वर्मा, कामेश्वर महतो, अमित यादव, मदन कुमार, कमलेश राणा, संजय कुमार, बीके मौर्य, आशीष, पंकज कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

