9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: किसानों, मजदूरों व शोषितों के हक-अधिकार को लेकर तेज होगा आंदोलन : राजकुमार

Giridih News: अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से बुधवार को पपरवाटांड़ मैदान में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी व अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों व शोषितों के हक-अधिकार को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा. कहा कि अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए मुक्त भारतीय बाजार का समझौता नहीं चलेगा. अमेरिकी द्वारा भारत पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ नहीं चलेगा. कहा कि ट्रंप लगातार भारत की बेइज्जती कर रहा है लेकिन पीएम मोदी की आवाज बंद है. किसान नेता पूरन महतो और विजय सिंह ने कहा कि गरीब जनता को तंग नहीं करने देंगे. सभा के बाद मार्च निकालकर मोदी-ट्रंप का पुतला दहन किया गया. मौके पर जिला सचिव अशोक पासवान, माले नेता राजेश सिन्हा, कन्हाई पांडेय, मेहताब अली मिर्जा, रामलाल मुर्मू, शंकर पांडेय, दारा सिंह, अजीत राय मौजूद थे. इसके बाद जिला प्रशासन को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कौशल्या दास, रामेश्वर चौधरी, नागेश्वर महतो, राजकुमार दास, धनेश्वर पासवान, मुन्ना राणा, जयंती चौधरी, राम किशुन यादव, पवन यादव, हुबलाल कोल्ह, अजीत राय, तबारक, नौशाद, कन्हैया सिंह, मनीष मंडल, पिंटू, प्रियंका उपाध्याय, उदय सिंह, राजकुमार राय, मनोहर, दिलीप राय, मसुदन कोल, मजहर आदि उपस्थित थे.

किसान नेताओं ने सात सूत्री ज्ञापन सौंपा

किसान नेताओं ने डीसी की अनुपस्थिति में डीडीसी को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें आरोप लगाया कि हजारीबाग के बड़कागांव में अडानी के द्वारा एनटीपीसी के जरिए किसानों का जमीन हड़पा जा रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा गैरमजरुवा जमीन का रसीद जल्द काटने, वनभूमि पर सालों से रहने वाले किसान आदिवासी को वन पट्टा देने, सीसीएल क्षेत्र में बसने वाले को आवासीय प्रमाण पत्र देने, भू-माफिया के द्वारा जमीन हड़पने का काम बंद करने, आबादी के बीच जमुआ प्रखंड के अंतर्गत दलिया का पत्थर खदान को तत्काल बंद करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel