गिरिडीह : कोरोना वायरस को लेकर की गयी स्क्रीनिंग जांच के बाद जिले में 18030 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया था. इनमें 16782 लोग होम क्वारंटाइन पूरा कर चुके है. सिविल सर्जन डाॅ. अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि होम क्वारंटाइन पूरा करने वाले लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नही पाये गये. इस कारण ऐसे लोगों को दुबारा जांच या इलाज की जरूरत नहीं पड़ी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बावजूद मार्च के अंतिम सप्ताह में राज्य से बाहर रहने वाले गिरिडीह के लोग काफी संख्या में यहां पहुंचे थे. जिन्हें स्क्रीनिंग जांच के बाद होम क्वारंटाइन किया गया. बाद में कई लोगों को सरकारी भवनों मसलन पंचायत भवन व विभिन्न स्कूलों में बने क्वारंटाइन केंद्रों पर रखा गया.
उन्होंने बताया कि सरकारी भवनों में किये गये क्वारंटाइन लोगों का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है.सरकारी क्वारंटाइन में रखे गये हैं 246 लोग :सिविल सर्जन डाॅ. सिन्हा ने बताया कि गुरुवार तक विभिन्न प्रखंडों के सरकारी भवनों में कुल 246 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन में रखा गया है. ऐसे लोगों की खाने-पीने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया कि इनमें 38 लोग ऐसे है जो राज्य के बाहर के है.
क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद ऐसे लोगों को घर तक भेजने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के मुखिया व बीडीओ को दी गयी है. उन्होंने बताया कि सरकारी क्वारंटाइन में कुल ग्यारह सौ आठ लोगों को रखा गया था. इनमें ढाई सौ के करीब लोग रह गये हैं. 145 लोगों का लिया गया है स्वाब :सीएस ने बताया कि अब तक जांच के लिए 145 लोगों का स्वाब लिया गया है. इनमें 90 की जांच की गयी है. कहा कि 89 की रिपोर्ट निगेटिव व एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 55 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.