मुहर्रम पर्व के दौरान शांतिपूर्वत संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. शनिवार को डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ विमल कुमार के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च बड़ा चौक से प्रारंभ होकर मुस्लिम बाजार, मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए पुलिस नियंत्रण कक्ष तक सम्पन्न हुआ. फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल बनाये रखना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था. खास बात यह रही कि बारिश के बावजूद टीम ने मार्च जारी रखी.
आपसी भाईचारे और शांति का प्रतीक है मुहर्रम : डीसी
डीसी ने कहा कि मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और शांति का प्रतीक है. जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर हाल में जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे. किसी भी तरह की अफवाह या उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें. वहीं, एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्ती बढ़ायी गयी है और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. शांति भंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुहर्रम के दौरान पुलिस हर पल सतर्क रहेगी.
ये थे शामिल
फ्लैग मार्च में एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, एएसपी सुरजीत कुमार, सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, नगर, मुफस्सिल व पचंबा थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, श्याम किशोर महतो, राजीव कुमार समेत काफी संख्या में अधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

