Giridih News: भाकपा माले बिरनी स्थायी कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में मंगलवार को की गयी. इसमें 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाने, 16 अप्रैल को पार्टी के प्रखंड सम्मेलन को सफल करने और लोकल सम्मेलन पूरा करने पर सांगठनिक योजना बनायी गयी. साथ ही दलांगी लेवरा में रामनवमी त्योहार में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करनेवालों के खिलाफ कड़ी निंदा की गयी. वरिष्ठ नेता सीताराम सिंह ने कहा कि प्रशासन इसकी जांच कर सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई करे. बैठक में मुस्तकीम अंसारी, असरेस तुरी, रामू बैठा, शेखर शरण दास, राम विलास पासवान, इजराइल अंसारी, मुंशी विश्वकर्मा, विष्णुदेव वर्मा, असगर अली, रामसहाय यादव आदि थे.
न्याय की मांग को ले भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च :
बोकारो विस्थापित आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज करने वाले सीआइएसफ अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई व विस्थापित आंदोलनकारियों को न्याय देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने राज्य स्तरीय विरोध कार्यक्रम के तहत तुकतुको गांव में प्रतिवाद मार्च निकाला. इस दौरान प्रेम महतो की शहादत को याद करते हुए विस्थापितों की लड़ाई को तेज करने का संकल्प दोहराया गया. मौके पर माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पवन महतो, पूनम महतो, तेजनारायण पासवान, सरिता महतो, राजकुमार दास, वीरेंद्र पटेल, लालजीत मरांडी, भुनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है