गावां थाना को दिये आवेदन में युवती ने कहा है कि उक्त युवक के साथ उसका पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ में मिलना जुलना होते रहा. जब भी शादी करने की बात करती तो हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था. इस दौरान कई बार युवक ने उसके साथ शारिरिक संबधं बनाया. पांच माह पूर्व भी गावां बुलाकर उसने शारीरिक संबंध बनाया था. इसकी जानकारी समाज को मिली, तो प्रबुद्ध लोगों के साथ दोनों के परिवार की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों एक स्वजाति हैं, तो दो नवंबर को दोनों सहमति पूर्वक कोर्ट मैरिज कर लेंगे. इस पर लड़का व उसके परिवार वाले राजी हो गये. लेकिन दो नवंबर को लड़का शादी से इनकार करते हुए कोर्ट नहीं पहुंचा. इसके बाद पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. इधर, गावां थाना के एसआई पिंकू सिंह ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर कांड संख्या 122/2024 के तहत मामला दर्ज करते हुए शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

