छात्रा के पिता के आवेदन पर सरिया थाना में कांड (संख्या 167/15) दर्ज किया गया है. हत्यारोपी को सरिया पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के महज पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया. छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. सरिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तवान कम करने में सफलता पायी. विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आदिवासी संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए गिरफ्तार आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
आरोपी ने स्वीकार किया अपराध
बता दें कि बीते शनिवार को घर से कपड़ा साफ करने तथा स्नान करने बराकर नदी गयी छात्रा के साथ बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव निवासी गुलाम मोहिउद्दीन ने दुष्कर्म किया और पानी में डूबा कर मार डाला. सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मोहिउद्दीन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि छात्रा के साथ उसने मारपीट की थी. इस दौरान लड़की एक पत्थर पर गिरकर बेहोश हो गयी. उसे बेहोश देखकर बराकर नदी के बहती धारा में फेंककर वह भाग खड़ा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

