गिरफ्तार आरोपी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला निवासी भुवनेश्वर राम के पुत्र मोनू राम के रूप में हुई है. आरोपी मोनू राम के खिलाफ मारपीट का एक मामला दर्ज था. गुरुवार को नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर लौट गया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के निर्देश पर आरोपी के घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी को घर से ही दबोच लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

