नगर थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. आरोपित का नाम आर्यन कुमार दास (19) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह रविदास मोहल्ला का निवासी है. शुक्रवार देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बस स्टैंड के पास देशी कट्टा लेकर घूम रहा है. इसके बाद पुलिस की गश्ती टीम और टाइगर मोबाइल के जवान झिंझरी मोहल्ला पहुंचे. पुलिस को देखकर भाग रहे युवक को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा व मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके बाद उसे नगर थाना लाकर उससे पूछताछ की गयी. शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि आरोपित देशी कट्टा कहां से लाया था, इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है