रवि के जंगल में घायल अवस्था में पड़े रहने की सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे तत्काल सदर अस्पताल ले गये, लेकिन उसकी जान नहीं बची. जानकारी के अनुसार रवि रविवार के पूर्वाह्न लगभग 11 बजे घूमने के लिए घर से निकला था. उसके साथ एक युवक भी था. दोनों के साथ जाने के बाद शाम तक परिजनों को किसी से कोई सूचना नहीं मिली. शाम को किसी ने परिजनों को सूचना दी कि रवि घायल अवस्था में सलैयापहरी जंगल के पास पड़ा है. इसके बाद परिजन जंगल पहुंचे और उसे अस्पताल ले गये. रवि के शरीर पर गंभीर चोट थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि रवि की किसी ने बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

